Nyakim Gatwech हैं दुनिया की सबसे काली लड़की, कैसे बदली जिंदगी | Nyakim Gatwech Life changing Story

2020-06-06 2

A black girl from Sudan has now become a fashion icon, whose presence was ignored by people. Every time from childhood to growing up, she was mocked at every turn due to black color, but now she has become an example.The name is Nyakim Gatwe. Age is 24 years. By the age of 14, his life was spent in Refugee camps in Ethiopia and Kenya. Here she had to endure a lot due to her skin color.

सूडान की एक ऐसी काली लड़की अब फैशन आइकन बन चुकी है, जिसकी मौजूदगी को लोग अंधेरा मानकर नजरअंदाज कर देते थे। बचपन से लेकर बड़े होने तक हर बार, हर मोड़ पर काले रंग की वजह से उसका मजाक बनाया गया, लेकिन अब वह मिसाल बन गई है। नाम है न्याकिम गाट्वे। उम्र है 24 साल। 14 साल की उम्र तक उनकी जिंदगी इथोपिया और केन्या के रिफ्यूजी कैंप्स में बीती। यहां उन्हें उनके स्किन कलर की वजह से बहुत कुछ सहना पड़ा।उनके क्लासमेट्स उनसे कहते कि वो सालों से नहाई नहीं हैं, इसलिए इतनी गंदी दिखती हैं। जब टीचर उनसे कोई सवाल पूछतीं, तो बच्चे कहते कि वो किससे बात कर रही हैं, उन्हें तो कोई नजर ही नहीं आ रहा। इस पर सब जोर-जोर से हंसते और न्याकिम रोने लगतीं। 14 साल की उम्र में न्याकिम का परिवार अमेरिका आ गया। वहां भी ये सिलसिला जारी रहा। लेकिन फिर जिंदगी बदली एक उबर ड्राइवर की वजह से।

#NyakimGatwech #WorldDarkestGirl #QueenOfDarkness

Free Traffic Exchange

Videos similaires